¡Sorpréndeme!

Bhagya Lakshmi | लक्ष्मी और मलिष्का आमने-सामने | 28 Feb | Zee TV

2025-02-28 404 Dailymotion

भाग्य लक्ष्मी के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा! लक्ष्मी, मलिष्का का पीछा करते हुए कोल्ड स्टोरेज में पहुंच जाती है, जहां मलिष्का उसे अंदर बंद करने की साजिश रचती है। वहीं, शालू को शक होता है कि अनुष्का ने आयुष का ब्लेज़र बर्बाद किया है, जिससे ऋषि और आयुष अनुष्का को टकराव के लिए खोजते हैं। अनुष्का धमकी देती है कि वह शालू और आयुष को एक नहीं होने देगी, लेकिन ऋषि उसे चुनौती देता है। क्या लक्ष्मी मलिष्का की साजिश का शिकार होगी? देखिए भाग्य लक्ष्मी में नया धमाकेदार ट्विस्ट!